Respect Women
एक दोस्त ने मुझे शादी में पूछा
कि " आज माल कौन सा सबसे सुंदर आया
शादी में"😍
.
मैंने एक लडकी की तरफ इशारा करते हुए
कहा
कि वह आज सबसे सुंदर लग रही है।😘
.
उसने गुस्से से मेरी तरफ देखते हुए
कहा
"मूंह संभाल के बात कर वो मेरी बहन है"😤
.
मैंने कहा बाह मेरे शेर सदके जाऊ तेरी सोच
के
तेरी बहन, बहन हो गई और दूसरो की बहन
"माल" हो गई।😤😬
.
तुम्हें अपनी बहन दिखती है और बाकी
लडकियां तुम्हें
माल दिखती है😁
.
आखिर वह भी तो किसी की बहन बेटी है।😊
.
भाई इज्जत सबको प्यारी होती है
अगर तुम्हें अपनी बहन प्यारी हैै तो
सबको अपनी बहन प्यारी हैै।😊😊
.
वैसे भी मैंने जान बूझ कर तेरी बहन की तरफ
इशारा किया था ताकि तेरी सोच
को बदल सकू
जैसी सोच तू अपनी बहन के लिए रखता हैै😊
वैसे ही दूसरी लडकियों के बारे में भी रख
सके😁😥😥
.
शिक्षा: :- कृपा करके अपनी सोच को बदले
अगर आप किसी को इज्जत देंगे
तभी जमाना आपकी कदर करेंगा।😊
.
हर एक लडकी को गलत नजरों से
मत देखो।
संसार में बहुत सी ऐसी लडकियां है
जिनका कोई भाई नहीं होता
वह अपने भाई का प्यार पाने के लिए
तरसती रहती है।😊
.
मुझे ज्यादा कहने की जरूरत नहीं
बाकी आप मुझसे ज्यादा समझदार हैं।...
😊😊😊😊
आप इसे सभी ग्रूप मे भेजेंगे तो आप कि
अती कृपा होगी
धन्यवाद😁😊
.
आप के शेयर से लोगो कि सोच सुधरेगी आगे आप कि मर्जी😊
Your lvly..👏🏻👏🏻😊😊
No comments